गर्मी के कारण बिजली ने उड़ाई सरकार की नींद, ऊर्जा मंत्रालय ने दिए निर्देश…

Patna Desk

NEWSPR DESK- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को बिजली कटने की घटना ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी नींद उड़ा दी है. सूत्रों की मानें तो आईजीआई एयरपोर्ट की घटना के बाद रेलवे और दिल्ली मेट्रो पर विशेष नजर रखी जा रही है. ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो भयंकर हीट वेव की वजह से देश में ट्रिपिंग की घटना बढ़ गई है. हालांकि, बिजली के उत्पादन में कहीं कोई कमी नहीं है. लेकिन, संसाधनों और कर्मचारियों की कमी से यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में बिजली का संकट गहरा सकता है. क्योंकि, इन राज्यों में बिजली की खपत अचानक ही बढ़ गई है.

अगर आईजीआई एयरपोर्ट पर बिजली गुल होने की घटना की बात करें तो इसका पता लग चुका है. डायल ने कहा है कि 765 किलोवाट लाइन में ट्रिपिंग के चलते ग्रिड पर वोल्टेज बढ़ गई. इस कारण एयरपोर्ट का मुख्य रिसीविंग सब स्टेशन बंद हो गया. इस घटना के बाद लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है कि क्या देश में बिजली की स्थिति ठीक नहीं है? क्या भारत की स्थिति भी पाकिस्तान जैसे होने वाली है?

Share This Article