News PR Live
आवाज जनता की

गर्मी के लिए चालू हुई सेंट्रल के रास्ते और विशेष ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग…

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK-गर्मी में ट्रेनों में अक्सर बहुत भीड़ हो जाती है। इसी को लेकर  रेलवे ने कुछ और विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, चार ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इससे बढ़ रही प्रतीक्षा सूची के बीच यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09335/09336 इंदौर-हावड़ा-इंदौर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी एक-एक फेरा चलेगी। 24 कोच की ट्रेन चित्रकूट के मानिकपुर के रास्ते गुजरेगी।

04022/04021 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन छह से 31 मई के बीच आठ-आठ फेरा चलेगी। ट्रेन वाया कानपुर सेंट्रल गुजरेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

04228/04227 वाराणसी-लोकमान्य तिलक-बनारस विशेष गाड़ी चार से 27 मई के बीच चार-चार फेरा चलेंगी।कानपुर सेंट्रल व उरई के रास्ते ये ट्रेन चलेगी।

04411 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित विशेष 04411 पटना से चार मई को एक फेरा चलेगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल के रास्ते गुजरेगी।

इसी तरह 03639/03640 गया-आनंद विहार टर्मिनल- गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चार से सात मई के बीच दो-दो फेरा बढ़ाए गए हैं।

03653/03654 गया-आनंद विहार टर्मिनल-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच से आठ मई के बीच दो-दो फेरा और लगाएंगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.