गर्मी छुट्टी में घूमने जाने के लिए अब सोचना नहीं है, चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन

Patna Desk

NEWSPR DESK-यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई  है. गर्मी के सीजन में अतिरिक्त भीड़ के दबाव को कम करने के लिए रेलवे ने 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने को मंजूरी दी है. सभी स्पेशल ट्रेनें अप्रैल से जून के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी. सभी ट्रेनें मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ से होकर गुजरेंगी. यानी इस क्षेत्र के यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा. आपको बताते है इन ट्रेनों के बारे में।

पहली ट्रेन है ट्रैन नंबर 04517/18 चंडीगढ़-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ से गुरुवार को जबकि गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी. यह ट्रेन चंडीगढ़ से गुरुवार को जबकि गोरखपुर से शुक्रवार को चलेगी और कुल 10 फेरे लगाएगी.

इसके बाद दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को जबकि दरभंगा से बुधवार और शनिवार को चलेगी और कुल 19 फेरे लगाएगी.

आखिरी ट्रेन नंबर 04027/04028 आनंद विहार-सहरसा समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से सोमवार को जबकि सहरसा से बुधवार को चलेगी और कुल 9 फेरे लगाएगी

Share This Article