गर्मी से राहत नहीं, बिहार के 18 जिलों मे लू का अलर्ट जारी

Patna Desk

बिहार के 18 जिलों में लू चलने की संभावना जताई गई है बता दे गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है बढ़ती गर्मी की वजह से 18 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। तापमान रात को भी अधिक रह रहा है। अधिकतर और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है।राजधानी पटना की बात करें तो राजस्थान में पटना में भी अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान तक में वृद्धि देखने को मिली। एक और जहां रविवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान भी बढ़ा हुआ दिखा। जिस वजह से लोगों को भारी गर्मी को झेलना पड़ रहा है।

बता दें कि राज्य का सबसे गर्म प्रदेश शेखपुरा रहा जहां पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तर -पछुआ हवा का प्रवाह लगातार जारी है 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से पांचवा हवा चल रही है।जिस वजह से लोगों को गर्म हवाओं को भी झेलना पड़ रहा हैm एक और जहां आसमान से आग बरस रही है तो वही गर्म हवा लोगों को झुलसा रही है।ऐसे में लोगों को लू से बचने की सलाह दी गई है।दोपहर के वक्त पर तो मानो कर्फ्यू लग गया हो लोग परेशान है ऐसे में घर से ना निकलने की सलाह दी गई है।

Share This Article