NEWSPR DESK- कटिहार पुलिस ने एक गांजा तस्कर गिरोह का किया खुलासा।
सबसे बड़ी बात यह है कि यह गिरोह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर यह धंधा कर रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 लाख रुपए के गांजा एसयुवी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले के रोशना थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है,। 44 किलो इस गांजे की खेप को त्रिपुरा से बंगाल सिलीगुड़ी के रास्ते पटना ले जाया जा रहा था। इसी दौरान चुनाव को लेकर चल रही विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने तीन लोगों के साथ एसयूवी में रखें इस गांजे के खेप को बरामद किया है। सदर डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि यह कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि है और मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कटिहार पुलिस के ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेगा।