ऋषिकेश की रिपोर्ट
NALANDA: चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव की गाइड लाइन जारी करते ही सभी पार्टियों में चुनाव की तैयारियों की होड़ मच गई है. सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कसते हुए अपने-अपने इलाकों में सक्रियता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में थरथरी बाजार में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक चुनावी बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं . उनके कंधे पर तमाम तरह की जिम्मेदारियां होती है। खासकर के चुनावों में उनकी सहभागिता बढ़ जाती है। कार्यकर्ताओं के बलबूते ही चुनाव जीतकर विधानसभा या लोकसभा पहुंचते हैं। जीत का पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है इसी सिलसिले में हिलसा विधानसभा के तमाम कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं।
उन्होंने ने कहा कि इस बार लोक जनशक्ति पार्टी का उम्मीदवार विधानसभा जीतकर जाएगा। इसका पूरा प्रबंध हो चुका है, सभी बूथों पर सक्रिय सदस्य बना चुके हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान काफी ऊर्जावान है। बिहार को एक नई दशा और दिशा देना चाहते हैं। बिहार का कैसे विकास हो, चाहे शिक्षा का सवाल हो, चाहे बेहतर स्वास्थ्य का सवाल हो, बेरोजगारी की समस्या, पलायन की समस्या कैसे राजस्व को बढ़ाया जाए।
आज बिहार दोहरे संकट से जूझ रहा है। एक तरफ कोविड-19 का कहर तो दूसरी ओर बाढ़ के भयावह स्थिति। इस बीच बिहारियों की जान माल की सुरक्षा का बेहतर इंतजाम कैसे हो इन तमाम मुद्दों पर बेबाक होकर चिराग पासवान जी आवाज को बुलंद करते रहते हैं।