गाड़ी चालकों के देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन आरा बस स्टैण्ड पर चालकों का धरना।

Patna Desk

 

 

आरा,2 जनवरी 2024,भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने एक प्रेस ब्यान मे संवाददाताओं को बतलाया कि मोदी सरकार के तानाशाह और एम.भी.आई कानून मे शंसोधन के खिलाफ राष्ट्रव्यापी तीन दिवसी हड़ताल के समर्थन मे आज अहले शुबह आरा बस स्टैण्ड पर ट्रक व बस चालकों ने रोड़ जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस हड़ताल के समर्थन मे भाकपा माले आरा नगर ईकाई के सभी वरिय नेताओं ने रोड़ पर उतर कर अपना समर्थन दिया तथा इस आंदोलन का नेतृत्व किया.बस स्टैण्ड पर एक सभा का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने किया.अध्यक्षीय वक्तब्य देते हुए क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ब्यापक अवसर देखा जा रहा है,क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश के सांसद से सांसदो को बाहर कर मोदी सरकार देश तबाही के रास्ते पर रही है.गाड़ी चालकों पर एम भी आई कानून मे संशोधन कर कड़ी 10 वर्ष की सजा और 7 लाख जुर्माना का प्रावधान घोर निंदनिय है.हम आज के आंदोलन के माध्यम से मांग करते है कि इस संशोधन को शीघ्र वापस लिया जाय.माले नेता ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी, और तानाशाह है,महंगाई चरण पर है.

भाकपा माले केन्द्रिय कमिटी सदस्य राजु यादव ने इस आंदोलन मे सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी -अमित शाह देश मे पुलिस राज लाने के लिए लगातार कानूनों मे संशोधन कर रहे है यह सरकार फासीवादी और तानाशाह है जो लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा है यह सरकार किसानों,मजदूरों के साथ अब चालकों पर भी हमले कर रही है.देश का हर तब का तबाह हैं,महंगाई से लोग भूखों मर रहे है

भाकपा माले नेताओं ने आह्वान किया कि 16 फरवरी 2024 को देश के 10 ट्रेड यूनियन की ओर से एक राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगा जिसमे,कर्मचारी, सभी प्रकार के स्किम वर्कर्स, किसान,मजदूर,गाड़ी चालक इस आंदोलन मे उतरेंगे.

आज के कार्यक्रम मे सामिल प्रमुख लोगों मे राज्य कमिटी सदस्य व आइसा प्रदेश सचिव सबीर कुमार, राज्य कमिटी सदस्य व इनौस के प्रदेश सचिव शिवप्रकाश रंजन, एक्टू नेता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य बालमुकुंद चौधरी, पार्टी आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम, व्यवसाई नेता और भाकपा माले नगर कमिटी सदस्य बब्लू कुमार गुप्ता, भाकपा माले नेता राजु प्रसाद उर्फ नेता जी, नगर कमिटी सदस्य सुरेश प्रसाद, प्रमोद रजक थे।

Share This Article