गुजरात से गिरफ्तार हुए दो साइबर अपराधी,एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके है…

Patna Desk

NEWSPR DESK- जितना ज्यादा दुनिया मॉडर्न हो रही है उतना ज्यादा अपराध बढ़ता जा रहा है। बता दे की इसी कड़ी में पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गुजरात से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरोह देशभर के सैकड़ों लोगों से एक करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुका है।

दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि आरोपितों की पहचान गुजरात के वडनगर स्थित घिकांटा रोड निवासी धार्मिक मोदी और अरुणजी बकाजी ठाकुर के रूप में हुई है।

गिरोह ने पीड़ितों को झांसे में लेकर किसी से 30 तो किसी से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इन्होंने देशभर के सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है। पीड़ितों में अधिकतर नौकरीपेशा शामिल हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो जागरूकता के चलते आरोपितों के झांसे में नहीं आए।

Share This Article