News PR Live
आवाज जनता की

फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में अस्पतालों को भेजा लेटर तैयारी का कर लें रिवीजन।

- Sponsored -

- Sponsored -

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में अस्पतालों को भेजा लेटर तैयारी का कर लें रिवीजन । सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में कम्पोनेट सेपरेटर यूनिट से तैयार हो रहा सभी रक्त ग्रुप का प्लेटलेट्स । राहत की बात यह कि अब डेंगू की पुष्टि हेतुएलाइला जांच के लिए सैंपल नहीं भेजा जाएगा बाहर, मुंगेर में ही हो रहा एलाइजा जांच।

मुंगेर पड़ोस के जिला में डेंगू पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग डेंगू की जांच व इलाज को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा डेंगू को लेकर जारी एसओपी के अनुरूप सिविल सर्जन के आदेश पर सदर अस्पताल के पैथोलॉजी जांच घर सहित 02 अनुमंडल अस्पताल और पीएचसी, सीएचसी सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में डेंगू रैपिड टेस्ट कीट से डेंगू जांच का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा डेंगू संक्रमित मरीज के इलाज के लिए सदर अस्पताल में 09 बेड का स्पेशल डेंगू वार्ड तैयार किया गया है। सिविल सर्जन द्वारा सभी संभावित मरीज का डेंगू कीट से जांच करने का निर्देश दिया गया है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि डेंगू रैपिड टेस्ट कीट में डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डेंगू की पुष्टि के लिए किया जाने वाला एलाइजा जांच अब मुंगेर में भी हो रहा है । इसको ले सदर अस्पताल आरटीपीसीआर लैब है पूरी तरह तैयार ।आरटीपीसीआर लैब प्रभारी डा.नेहा के अनुसार जिले में डेंगू रैपिड टेस्ट किट और एलाइजा जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इसकी कमी नहीं हो इसके लिए बीएमएसआईसीएल से डेंगू जांच किट का इण्डेन्ट भी कर दिया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बाइट – आरटीपीसीआर लैब प्रभारी डा.नेहा

Vo 2- डेंगू संक्रमित मरीजों के रक्त में प्लेटलेट्स की मात्रा अचानक घटने लगती है। इसको लेकर सदर अस्पताल का ब्लड बैंक पूरी तरह तैयार है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर ब्लड सेपरेटर मशीन से सभी ग्रुप का प्लेटलेट्स तैयार किया जा रहा है। प्रति चार घंटे में 06 यूनिट प्लेटलेट्स तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को विभिन्न रक्तग्रुप का 24 यूनिट प्लेटलेट्स तैयार था। इतना ही नही पिछले साल डेंगू के समय ब्लड बैंक ने 1500 से ज्यादा प्लेटलेट बना मरीजों को उपलब्ध करवाया था। इसको ले ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया की डेंगू को ले जारी एसओपी के अनुसार सारे इंतजाम कर लिय गए है ताकि अगर वैसी स्थिति आए तो उसे निपटा जा सके । फिलहाल अभी जिला में एक भी डेंगू मरीज की पुष्टि नहीं हुई है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.