NEWSPR DESK- गया बीते सप्ताह बाराचट्टी के लवहर के रहने वाले 26 वर्षीय विनोद यादव उर्फ वीरू डॉन की हत्या गैंगवार के तहत की गई है। वीरू को उसके ही गैंग के कुख्यात अपराधी विक्रांत यादव और उसके साथियों ने की थी। इस बात का खुलासा प्रभारी एसएसपी हिमांशु कुमार ने की है।
हत्या का कारण अफीम व शराब की तस्करी में पैसे को लेकर उत्पन्न विवाद है। पकड़ा गया युवक मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के औरा गांव का रहने वाला है। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया विक्रांत का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास में जुटी है।
गौरतलब है कि 12 सितंबर की रात करीब 8 बजे वीरू डॉन की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी। पुलिस ने घटना स्थल से शराब की बोतल व बीयर के केन बरामद किए थे। वीरू को अपराधियो ने सिर, चेहरे व सीने में गोली मारी थी। उसे कुल 5 गोली मारी गई थी। प्रभारी एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासा के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी।
टीम में बाराचट्टी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार भी शामिल थे। उस टीम का नेतृत्व शेरघाटी डीएसपी कर रहे थे। साथ ही टेक्निकल शाखा के अधिकारियों को भी लगाया गया था। घटना के 5 दिनों के अंदर ही इस वारदात को अंजाम देने वालों की न केवल शिनाख्त की गई है बल्कि एक अपराधी को भी पकड़ लिया गया है।