धनंजय कुमार
गोपालगंजः नेपाल के द्वारा लगातार छोड़े जा रहे हैं पानी से गोपालगंज के दर्जनों गांव कटघरवा, डोमाहाता, मंझरिया, खाप मकसूदपुर, मकसूदपुर, जागीरी टोला मौजे,बुंदेला चौधरी का टोला,मलाही टोला आदि गाँव में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे लोग पलायन करने पर मजबूर हैं।
बता दें कि पिछले 10 साल में इस साल सबसे ज्यादा पानी आया है और लोग लगातार पलायन कर रहे हैं बाढ़ में फंसे हुए लोगों को एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर निकाल रही है हालांकि प्रशासन की तरफ से कई जगहों पर कम्युनिटी किचन का व्यवस्था किया गया है फिर भी बाढ़ में फंसे हुए लोग कई दिनों से भूखे प्यासे अपने घर के छत पर रहने को मजबूर हैं
वहीं प्रशासन द्वारा बाढ़ को लेकर हाईअलर्ट कर दिया गया है आपको बता दें कि कई जगहों पर रिसाव हो रही है जिसके चलते बांध के भी टूटने की संभावना बढ़ती जा रही है इससे गोपालगंज के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीण इलाके की हालत खराब
सदर प्रखंड क्षेत्र में तटबंधों के अन्दर बसे गांवों की हालत ज्यादा खराब नजर आ रही है, यहां हर तरफ तबाही का मंजर है. सैकड़ों झोपड़ियां और पक्के मकान नदी के गर्भ में समा गए हैं. गंडक नदी में अचानक आये सैलाब ने देखते ही देखते एक साथ कई घरों को डुबो दिया। जब तक लोग संभल पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी. लोगों के कीमती सामान से लेकर उनके खाने पीने का सब सामान गंडक में विलीन हो गए है। लोग अपना घर छोड़ बांध पर तिरपाल डाल कर रहने को मजबूर हैं।