NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के मीरगंज में हार्डवेयर दुकान से भारी मात्रा में डुप्लीकेट प्लाईवुड जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक मीरगंज बाजार के अग्रवाल टिम्बर में सेंचुरी कंपनी के प्लाईवुड का स्टिकर लगा भारी मात्रा में प्लाईवुड जब्त किया गया है।
सेंट्यूरी प्लाई की लीगल एडवाइजर चेतना खन्ना ने बताया कि कस्टमर द्वारा शिकायत मिल रही थी कि अग्रवाल टिम्बर द्वारा सेंचुरी कंपनी का स्टिकर लगाकर फर्जी प्लाई बेच रहा है। जिसके बाद कंपनी की ओर से तीन सदस्यीय टीम अग्रवाल टिम्बर पहुंचकर जांच की। जहां से 376 पीस नकली प्लाई पर सेंच्युरी कंपनी की स्टिकर लगे प्लाई को जब्त किया गया।
जिसका बाजार मूल्य चार लाख है। वहीं छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी के बाद कलकत्ता की सेंच्युरी कंपनी के लीगल एडवाइजर चेतना खन्ना और प्रवीण मिश्रा, नैन तारा के द्वारा मीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट