NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। वाहन जांच के दौरान 45 लाख रुपेय का कफ सिरफ बरामद किया है। बताया जा रहा है कि प्याज की आड़ में कफ सिरफ की तस्करी की जा रही थी। यह करवाई उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर की है। यहां उत्पाद विभाग की टीम की ओर से बल्थरी गांव के पास सभी वाहनों की जांच की जा रही थी, इस दौरान गोरखपुर से वेस्ट बंगाल जा रहे प्याज से भरा ट्रक पहुंचा, इसे जब तलाशी ली गई, तो प्याज के बैग के नीचे छिपाकर रखे गए प्रतिबंधित कफ सिरफ फेंसिड्रिल के 240 कार्टून बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। दोनों गिरफ्तार वेस्ट बंगाल के रहने वाले हजरत शेख और खितिश पहल बताए जा रहे हैं।