गोपालगंज में महाशिवरात्रि की धूम, प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों की लंबी कतार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में आज महाशिवरात्रि की धूम है। यहाँ सुबह से ही जिले के विभिन्न शिवालयों में लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। आज मंगलवार को जिले के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही लोगो की कतार लगी है और लोग विधिवत पूजा अर्चना करते रहे है। महाशिवरात्रि के मौके पर लोगो में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

यहाँ शहर के सिनेमा रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। यहाँ अहले सुबह ही श्रधालुओ की भीड़ मंदिर में उमड़ने लगी। महिला, पुरुष और बच्चे सभी भगवान् भोले नाथ को प्रसन्न करने में लगे रहे।यहाँ लोगो ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ धतुरा, फुल, फल और भांग अर्पित कर रहे हैं।

मीरगंज के हथुआ रेलवे रोड स्थित पुराने शिव मंदिर को भी महाशिवरात्रि के मौके पर फुलों से सजाया गया है। भगवान भोले बाबा के भक्त सुबह से ही जलाभिषेक विधिवत पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं मंदिर के सचिव ने बताया कि अभी तक 25000 लोग जलाभिषेक कर चुके हैं और शाम तक 50,000 लोग जलाभिषेक करेंगे। रात में भोले बाबा का भव्य श्रृंगार भी होगा।

इसके अलावा मीरगंज, बैकुंठपुर, बरौली, हथुआ सहित जिले के सभी प्रखंडो में स्थित शिव मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही और लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। श्रधालुओं के मुताबिक महाशिवरात्रि के मौके पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का अलग महत्व है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article