गोपालगंज में सत्तर घाट के बाद अब 509 करोड़ का बंगराघाट महासेतु का एप्रोच सड़क धंसी , दो दिन बाद सीएम नीतीश करनेवाले थे उद्घाटन, सरकार की किरकिरी होनी तय

PR Desk
By PR Desk

एक्सक्लूसिव/ धनंजय कुमार
गोपालगंज। नीतीश सरकार के विकास की महासेतु में एक बार फिर से बड़ा घोटाला सामने आया है। एक माह पहले सत्तर घाट पुल के धंसने के बाद अपनी किरकिरी करा चुके बिहार सरकार के लिए गोपालगंज के पुल निर्माण के अधिकारियों ने फिर सिर झुकानेवाला काम किया है। यहां बैकुंठपुर के प्यारेपुर में नदी पर बने बंगराघाट महासेतु का अप्रोच सड़क उद्घाटन से पहले ही धंस गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद ही सीएम नीतीश कुमार इस पुल का उद्धाटन करनेवाले हैं।

अधिकारियों में मचा हड़कंप

बैकुंठपुर के प्यारेपुर में नदी पर 509 करोड़ की लागत से बने महासेतु में प्यारेपुर के पास अप्रोच सड़क धंस जाने की सूचनास्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन के अधिकारी के द्वारा प्यारेपुर में सड़क का निरीक्षण कर रोकथाम के लिए कार्य शुरू कर दिया है।
बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है कि अप्रोच सड़क टूट गया है लेकिन बारिश के पानी के कारण सिर्फ रेन कट हुई है। एप्रोच सड़क एवं महासेतु बिल्कुल सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री करनेवाले हैं उद्घाटन
आपको बता दे कि इस महासेतु का उद्घाटन 12 अगस्त को 11.30 बजे मुख्यमंत्री के द्वारा होने वाला है उससे पहले ही अप्रोच सड़क धसने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है तो कई ग्रामीण सोशल मीडिया पर फोटो डाल कर आलोचना करना भी शुरु कर दिए है।

इंजिनियर्स पर सवाल

गोपालगंज में एक के बाद एक दो बड़े पुल के निर्माण में गड़बड़ी हो चुकी है। जो निर्माण में लगे इंजिनियर्स के काम को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है। सवाल यह कि आखिर कैसे करोड़ों की लागत से तैयार सेतु कुछ ही दिन टूटने लगी है। कहीं न कहीं यह जाहिर होता है कि पुल बनाने के नाम पर किस तरह से पैसों का बंदरबांट हुआ है।

आपको ज्ञात हो कि इससे पहले बैकुंठपुर में ही 70 घाट पुल का अप्रोच पुल का सड़क टूट गया था जिसके बाद से कई दीनों तक आवागमन बाधित था और इस सड़क के टूटने के बाद सरकार की किरकिरी भी हुई थी।

Share This Article