NEWSPR डेस्क। गोपालगंज के सैनिक स्कूल में मंगलवार को 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया। बता दें कि शहर के हथुआ में सैनिक स्कूल के 19 साल पूरे होने के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। 12 अक्टूबर 2003 को स्कूल खोला गया था। आज सैनिक स्कूल गोपालगंज के 19 साल पूरे हो गए लेकिन आज भी गोपालगंज सैनिक स्कूल किराए के मकान में चल रहा है।
इस मौके पर बिहार झारखंड के चेयरमैन मेजर जनरल राजपाल पुनिया पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जो नया स्कूल भवन बनाया गया है उसमें तीन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। तो यह स्कूल जल्द ही नए जगह पर शिफ्ट हो जाएगा। वहीं मेजर जनरल राजपाल पुनिया के सैनिक स्कूल में पहुंचने के दौरान कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें मोमेंटो सौंपा गया।
स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद मेजर जनरल ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा कुचायकोट के सिपाया में सैनिक स्कूल का नया भवन बनाया गया लेकिन अभी तक इस स्कूल भवन में बिजली पानी और ड्रैनेज की व्यवस्था नहीं की गई है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट