गोरखपुर में 13 जुलाई को चलेगी दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन, कम पैसों में कर सकेंगे ज्योतिर्लिंगों का दर्शन….

Patna Desk

NEWSPR DESK-दक्षिण भारत सहित ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गोरखपुर से 13 जुलाई से 12 रात और 13 दिन के लिए दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन (भारत गौरव) चलाई जाएगी। यह ट्रेन रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग सहित कुल 05 धार्मिक स्थानों का दर्शन कराएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार भारत गौरव ट्रेन में गोरखपुर के अलावा कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी), ललितपुर तथा बीना स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी।

 

Share This Article