NEWSPR डेस्क। पूर्वी चंपारण में शराब के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं। शहर के केसरिया थाना पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर छह हमीदपुर गांव के ग्रामीणों ने शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए थानाध्यक्ष से गुहार लगाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में धड़ल्ले से शराब का कारोबार किया जा रहा है और पुलिस को जानकारी तक नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि केसरिया थाना पुलिस कई बार छापामारी कर कारोबारियों पर कार्रवाई किया है। लेकिन फिर भी कारोबारी अपनी आदत से बाज नहीं आते है। शराब बन्दी वाले राज्य में कारोबारी धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे है।
सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर से ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीण दिनेश राउत का कहना है कि ग्रामीणों ने शराब के कारोबार गांव में नहीं होने देने की कसम खाया है। जिसमें सहयोग के लिए ग्रामीणओं ने एकजुट होकर थाना पुलिस को आवेदन दिया है। वहीं ग्रामीण विनोद राम का कहना है कि पुलिस कई बार कार्रवाई तो करती हैं। कारोबारी पकड़े जाते और जेल भी जाते हैं लेकिन जेल से आने के बाद फिर से वही कारोबार करते हैं। जिसके कारण लोगों का जीना दुभर हो गया है। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। साथ ही ग्रामीणों ने शपथ लिया है कि गांव में शराब का कारोबार नहीं होगा।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट