ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव के ठिकानों पर SVU की रेड, एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जानकारी पर विभाग ने दी दबिश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भ्रष्टाचार के मामले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव शैलेंद्र कुमार भारती के घर पर दबिश दी है। पटना में उनके आवास और सचिवालय स्थित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है। अब तक की कार्रवाई में आय से 1.20 करोड़ की अधिक अवैध संपत्ति की जानकारी मिली है। उनके बैंक दस्तावेज व अन्य निवेश  की जांच चल रही है।

बता दें कि इनके खिलाफ पहले आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया। फिर आज सचिवालय स्थित इनके ऑफिस और पटना के आरपीएस मोड़ के पास स्थित जेन एक्स अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 501 पर धावा बोल दिया। शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे SVU की अलग-अलग टीम ने दोनों ही जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी।

शैलेंद्र कुमार भारती 2002 में शैलेंद्र कुमार भारती ने बिहार सरकार में नौकरी जॉइन की थी। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर कई पोस्ट पर रहते हुए इन्होंने नौकरी की। विशेष निगरानी इकाई (SVU) के मुताबिक करीब 20 वर्षों से बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शैलेंद्र भारती ने विभि‍न्‍न पदों पर रहते हुए अकूत संपत्ति जमा की है। गैरकानूनी ढंग से उन्‍होंने एक करोड़ 20 लाख, 19 हजार 837 रुपये की संपत्ति जमा की है। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर उनके पटना स्थित आवास और सचिवालय स्थित कार्यालय की तलाशी ली जा रही है।

Share This Article