अमित रंजन
लॉकडाउन में जहां लोगों के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन जैसी योजनाएं खुद के रोजगार के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है। उक्त बातें मोतिहारी के डीएम शीर्षक अशोक कपिल ने ग्राम परिवहन योजना के तहत 50 लोगों को उनकी गाड़ी की चाभी सौंपने के दौरान कही।
जिलाधिकारी ने कहा आज यहां पर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों के द्वारा चालकों को एक लाख की अनुदान की राशि दी जा रही है । पटना से ही माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस जिले के कई बस पड़ाव का शिलान्यास किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी का ग्राम परिवहन योजना बहुत ही अच्छी योजना है। परिवहन योजना से लाभुकों को बड़ी राहत मिली है। बेरोजगार युवा चालकों को रोजगार मिल गया है। कोविड-19में गांव से आने-जाने की सुविधा भी लोगों को मिल रही है ।इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर लाभ उठाया जा सकता है।