घर में छिपाकर रखी गई 10 लाख रुपए की 14040 बोतल विदेशी शराब बराम

PR Desk
By PR Desk

विकास सिंह

आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुल्हड़िया स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। हालांकि, तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। यह सफलता जिला पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में हाथ लग सकी। तलाशी के दौरान बंद कमरे से करीब 386 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस धंधेबाजों को चिह्नित करने में लगी हुई है। इसे लेकर कोईलवर थाना में नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।

इधर, एसपी सुशील कुमार ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा मेड है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली कि कुल्हड़िया गांव के पश्चिम टोला स्थित काशीनाथ सिंह के साधारण घर में विदेशी शराब की खेप छिपाकर रखी गई है। जिसके बाद कोईलवर थाना एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापामारी की।

बरामद शराब हरियाणा मेड निकला

छापे के दौरान 180 एमएल का 199 कार्टन तथा 375 एमएल का 187 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। तलाशी के दौरान सभी कार्टन से 14040 बोतल शराब बरामद की गई। जिसे दो पिकअप व एक ट्रैक्टर से थाना लाया गया। कोई धंधेबाज या मकान मालिक गिरफ्तार नहीं हो सका है। इस रैकेट में बड़े गैंग के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।

छापेमारी में आयुक्त उत्पाद विकास कुमार सिंह, उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार , कोईलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा एवं उत्पाद विभाग के दारोगा कमलेश पंडित व कुंदन कुमार आदि शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान मालिक का परिवार बाहर रहता है। घर बंद था। शराब तस्करी में संलिप्त धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article