घर से बाजार सामान खरीदने जा रहे रिटायर्ड फौजी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या।

Patna Desk

औरंगाबाद में एक रिटायर्ड फौजी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या कर दी। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र की है। मृतक रिटायर्ड फौजी की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली बीघा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है। रिटायर्ड फौजी जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड के रूप में कार्यरत थे।

अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब रिटायर्ड फौजी अपने घर से बाजार सामान खरीदने जा रहे थे। उसी दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मार दी और इलाज के लिए ले जाए जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।रिटायर्ड फौजी की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बहरहाल अपराधियों ने इस हत्या की घटना को अंजाम क्यों दी है इसका अभी पता नहीं चल सका है।मृतक के परिजन फिलहाल कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article