NEWSPR DESK- मणिपुर हिंसक थमने का नाम नहीं ले रहा है जीरीबाम इलाके में घात लगाए बैठे हथियार बंद अपराधियों ने सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम पर हमला कर दिया अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गया।
आपको बताते चले की सीआरपीएफ की 20वीं बटालियन और जिला पुलिस की टीम संयुक्त ऑपरेशन चल रही है इसी बीच कुख्यात अपराधियों ने घात लगाए बैठे थे और देखते ही हमला बोल दिया और फायरिंग करना शुरू कर दिया इस फायरिंग में एक जवान को गोली लगी और वह शहीद होता तीन पुलिसकर्मी घायल हो गया 13 जुलाई को हुई गोलीबारी की घटना के बाद संयुक्त अभियान पुलिस के द्वारा चलाए जा रहा था।
बताया जा रहा है कि हमले में जवान शहीद की पहचान बिहार के रहने वाले 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है वहीं घायल पुलिस कर्मियों में जीरीबाम थाने में तैनात दारोगा सहित तीन जवान शामिल है।