घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए अंचल कार्यालय के नाजिर, विजिलेंस की टीम ने बोला धावा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर गया से है। नक्सल प्रभावित प्रखंड इमामगंज अंचल कार्यालय के नाजिर अजीत कुमार को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस के हत्थे चढ़ने वाले नाजिर जमीन मापी करने के नाम पर 19,500 रुपये की घूस ले रहे थे। खास बात यह है कि नाजिर अपने ही टेबल पर बैठ कर बेखौफ होकर रिश्वत की रकम ले रहे थे।

हालांकि नाजिर ने परिवादी से 20000 रुपये की डिमांड रखी थी लेकिन उसमें से 500 रुपये कम देने पर सौदा तय हुआ था। विजिलेंस की टीम नाजिर अजीत कुमार को अपने साथ पटना ले गई है। अजीत शेरघाटी के रहने वाला है। ट्रैप करने में डीएसपी अरुण पासवाान, डीएसपी पवन कुमार, डीएसनी अभय रंजन के अलावा शशि कुमार शामिल थे।

विजिलेंस शिकायत कर्ता का नाम फिलहाल नहीं खोल रहा है। विजिलेंस के अधिकारियों का कहना है कि परिवादी ने विजिलेंस ने शिकायत की थी कि वह खुद की जमीन की मापी करवाना चाहता है। लेकिन मापी के लिए नाजिर द्वारा 20000 हजार रुपये की मांग की जा रही है। नाजिर का साफ कहना है कि बगैर भेंट चढ़ाए काम नहीं होगा। इस बात की जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद विजिलेंस ने नाजिर को ट्रैप में फांसने के लिए योजना बनाई गई। बता दें कि अरेस्टिंग के दौरान नाजिर ने थोड़ा बल प्रयोग कर भागने की कोशिश की लेकिन तब तक वह विजिलेंस के कई कर्मियों के बीच घिर चुका था।

Share This Article