घोरघट उर्दू मध्य विघालय में ग्रामीण शिक्षक व शिक्षिका के साथ मिलकर प्रधानाध्यापिका के साथ दुर्व्यवहार

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के गनगनिया पंचायत के घोरघट उर्दू मध्य विघालय में प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका के विरुद्ध आपसी विवाद होने पर उर्दू मध्य विघालय में पढन पाढन हो रहा बाधित।

वही ग्रामीण व बच्चों ने बताया कि उर्दू मध्य विघालय में शिक्षिका व प्रधानाध्यापिका के आपसी विवाद होने पर विघालय में खाना पानी सही से नहीं मिल रहा है और सरकार के द्वारा विघालय में सराकारी सहायता राशि आने पर खर्च का मुआबजा नहीं दिया जाता है| प्रधानाध्यापिका कुमारी अंजना सिन्हा ने कहा कि उर्दू मध्य विघालय में टाईम पर शिक्षक व शिक्षिका नहीं आने पर कहने पर आपसी विवाद नेहा भारती शिक्षिका के द्वारा किया गया और कहा कि विघालय में 347 बच्चें है कक्षा एक से आठ तक कक्षा है| और ग्रामीण ने कहा कि शिक्षिका नेहा भारती , ग्रामीण शिक्षक मो. सलाह उद्दिन, मो, समिम मंसूर , मो, , इतयाक हुसैन सभी मिलकर प्रधानाध्यापिका कुमारी अंजना सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार करने पर विघालय में आपसी विवाद हो रहा है अगर ग्रामीण शिक्षक व नेहा भारती शिक्षिका का तबादला होने पर सारी समस्या दुर होने की बात कही| इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

 

Share This Article