मोतिहारी के चकिया प्रखंड परिसर स्थित ट्राईसेम भवन मे पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक की अध्यक्षता प्रमुख कुमारी रीना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। पंचायत समितियों की सामान्य बैठक हंगामेदार रही। बैठक मे महुआवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि उनके पंचायत समिति क्षेत्र मे पंद्रहवी वित्त योजना व अन्य योजनाओं से वंचित रखा गया है। कहा कि अगर उन्हें उनके क्षेत्र का सही हक नहीं मिलता है तो प्रखंड मुख्यालय के परिसर मे आत्मदाह करेंगे क्योंकि उन्हें भी उनके क्षेत्र के लोग विकास कार्य करने के लिए चुनाव किया है।
वही पूर्व प्रमुख प्रत्यासी सह समिति सदस्य आनंदी देवी ने प्रमुख पर आरोप लगाया कि योजनाओं के बटवारा मे प्रमुख पक्षपात करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमुख ने अपने क्षेत्र मे करोड़ों रूपये के योजना का काम कराया है जबकि बहुत सारे पंचायतो मे कोई काम नहीं किया गया है। वही प्रमुख ने कहा है कि बैठक मे सदस्यों द्वारा जो सवाल किया गया वह तत्काल मौखिक रूप से देना सम्भव नहीं था। प्रखंड के सभी पंचायत मे धरातल पर सभी कार्य पूर्ण हुआ है। किसी भी समिति सदस्य को कोई योजना सम्बन्धी मांग करते है तो उसका लिखित रूप से जबाब दिया जायेगा।