भागलपुर के समाहरणालय स्थित कचहरी चौक पर चेकिंग के दरमियान एक आम पब्लिक यातायात में तैनात सिपाही से हातपाई पर उतर आए। दरअसल मामला यह था कि उक्त व्यक्ति का पेंडिंग चालान दोपहर में ही काट दिया गया था। पेंडिंग चालान काटने के बाद व्यक्ति वहां से चला गया यह वाकया दोपहर तकरीबन 2:00 बजे की है बताई जा रही है। उक्त व्यक्ति भागलपुर जिले के सनौहला के रहने वाले हैं और उसका नाम अनूप कुमार बताया जा रहा है। वहीं कुछ घंटे बाद व्यक्ति आता है और ट्रैफिक में तैनात सिपाही अमलेश कुमार से यह कह कर भीड़ जाता है कि उसका चालान क्यों काट दिया गया। इसके बाद इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है नौबत यहां तक आ जाती है कि तैनात ड्यूटी पर सिपाही अमलेश की शर्ट को फाड़ दिया जाता है। इस घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को सिपाही अमलेश ने दी जिसके बाद उक्त व्यक्ति को जोगसर थाना भेज दिया जाता है और विधि संबंध कार्रवाई करने की बात कही जाती है। वही इस संदर्भ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने इसको लेकर कुछ भी बताने से इंतजार किया उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बारे में हमें किसी भी तरह की जानकारी नहीं है इसकी जानकारी लेकर ही मैं कुछ कह पाऊंगा जबकि उसे युवक को पूछताछ के लिए थाने पुलिस से ले जा चुकी है अब मामला कहां तक क्या होता है यह देखने वाली बात होगी।