नालंदा -ईद उल फितर को लेकर सुबह से ही रंग-बिरंगे लिबास में सभी ईदगाह में मुसलमान भाइयों की भीड़ देखी गई। ईद उल फितर को लेकर सभी मस्जिदों के बाहर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी।जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इस दिन मुस्लिम भाई नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ करते हैं। इसके साथ ही नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा करते हैं और एक दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं।