NEWSPR DESK- देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कैमूर जिले के चांद थाने की पुलिस ने की है।
चांद थाने की पुलिस ने बराढी गांव से फायरिंग किये जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची और देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी चांद थाना क्षेत्र के बराढी गांव निवासी राहुल कुमार सिंह है।
बात दें कि चांद थाने को सूचना मिली कि चांद के बराढी गांव निवासी विमलेश सिंह व उनके पुत्र राहुल कुमार सिंह के बीच उत्पन्न विवाद में राहुल कुमार सिहं के द्वारा अपने पास लिये देशी कट्टा अपने पिता विमलेश सिंह पर फायरिंग किया गया। फायरिंग में किसी प्रकार का हताहत नहीं हुई है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चांद थानेदार द्वारा सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर जाकर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान राहुल कुमार सिंह के पास से एक देशी कट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया गया और इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी।