चार दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से हो रहा वायरल, ई रिक्सा से गिरा नवजात ग्रामीणों ने मां को सौंपा

Patna Desk

मुंगेर में चार दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा । जिसमे सड़क पे गिरे नवजात पे स्थानीय लोगों की नजर पड़ती है तो लोगों तुरंत उसके जीवन को बचाने के लिए उसे वहां से उठा लेते है ।

जब इस वायरल वीडीयो के विषय में जानकारी ली गई तो यह वीडीयो मुंगेर जिला अंतर्गत nh 80 फरदा का निकला जहां प्रसव के लिए शुक्रवार की देर शाम ई-रिक्शा से सदर अस्पताल आ रही एक प्रसूता ने ई-रिक्शा पर ही बच्चे को जन्म दिया। पर इसका पता न महिला को चल पाया और न ही साथ रहे स्वजन को ही। इसके कारण नवजात बीच सड़क पर जा गिरा।

स्थानीय ग्रामीणों की नजर जब नवजात बच्चे पर पड़ी तो ग्रामीणों ने उसे उठा लिया तब जब इस बात का पता महिला प्रसूता महिला को चला तो वह वापस घूम उस जगह पर आई तो ग्रामीणों ने उस नवजात को महिला को सौंप दिया । इधर बीच सड़क पर गिरे नवजात बच्चे का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मुंगेर – लखीसराय एनएच-80 पर स्थित फरदा सर्वाेदय टोला के समीप की है। वीडियो में आशा कार्यकर्ता को बीच सड़क पर गिरे नवजात को कपड़े में लपेट कर उठाते देखा जा रहा है। वहां मौजूद आशा कार्यकर्ता आशा कुमारी ने बताया कि प्रसव के लिए जा रही महिला के प्रसव के बाद सड़क पर ही नवजात गिर गया। लोगों की नजर पड़ी को जाकर देखा तब नवजात की सांस चल रही है। कपड़े में लपेटकर उसे स्वजन को सौंप दिया गया।

 

Share This Article