NEWSPR DESK- लखनऊ के सिर्फ कबाब ही नहीं, बल्कि चिकनकारी कुर्ती भी फेमस है।
ये आज से ही नहीं बल्कि, मुग़ल शासनकाल के समय से लखनऊ की शान बढ़ा रही है. सिर्फ़ भारत में ही नहीं, लखनवी चिकनकारी पूरी दुनिया में नवावों के शहर की छाप छोड़ती है. सवाल ये है कि आख़िर लखनवी चिकनकारी कैसे की जाती है और इसमें क्या अलग है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब और लखनवी चिकनकारी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें यहां जानें।
चिकनकारी में कारीगर कई रंगों, ढांचों और मोटीफ़ों का इस्तेमाल करते हैं. खास बात ये है की ये कुर्ती मशीन से नहीं हाथो से बनाई जाती है।
इसके साथ ही लखनवी चिकनकारी की मांग भी महिलाओं में बहुत ज्यादा है . जिसमें सबसे ज़्यादा लोगों को कुर्ती पसंद आती है. चिकनकारी के लिए व्यापारी मौसम के मुताबिक़ कपड़ा बनवाते हैं।