चिराग का बड़ा बयान, कहा अब ये साफ हो गया की कांग्रेस की तरफ से जो हमलोगों पर आरोप लगाए जाते थे, वह गलत था और इसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं थी…

Patna Desk

NEWSPR DESK- लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित किया । बता दे की इस बीच उन्होंने इस बात पर चिंता जताई है कि जब से चुनाव शुरू हुआ है तभी से कांग्रेस के शहज़ादे (राहुल गाँधी) ने अडानी और अम्बानी को गाली देना बंद कर दिया है। पिछले पांच साल से कांग्रेस के शहज़ादे सुबह उठते ही अडानी-अम्बानी की माला जपने लगते थे। लेकिन अचानक उन्होंने अडानी-अम्बानी को गालियां देनी बंद कर दी। ज़रूर दाल में कुछ काला है। उसके बाद अब इस मामले में चिराग पासवान का इस पर बड़ा बयान दिया है।

चिराग पासवान ने कहा कि, कांग्रेस के वे लोग जो रोज अडानी -अम्बानी का नाम लेकर हमलोगों को घेरने का काम करते थे, अडानी -अंबानी को लेकर कई तरह की बातें करते थे। वे लोग आज चुप क्यों हैं? उनको (कांग्रेस ) बताना चाहिए कि आखिर चुनाव के बीच में ही इन लोगों ने ऐसे मुद्दों को उठाना क्यों बंद कर दिया?

इसके आगे चिराग ने कहा कि पिछले एक साल से ये लोग हर जगह, पार्लियामेंट से लेकर जहां भी मौका मिलता था, एक ही बात बोलते थे कि अडानी-अंबानी ने सरकार को ऐसा तो सरकार को वैसा ! अब आज चुनाव के समय में क्यों नहीं बोल रहे हैं? कांग्रेस के इस रवैया से अब तो यह साफ हो गया है कि उनकी तरफ से जो हमलोगों पर आरोप लगाए जाते थे, वह गलत था और इसमें कहीं कोई सच्चाई नहीं थी।

Share This Article