चिराग पासवान का बड़ा बयान, महागठबंधन को लेकर कह दी बड़ी बात

Patna Desk

NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव का आगाज को चुका है और इसी बीच पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियां अपने अपने चुनाव प्रचार में जुटी है, बता दे की इसी क्रम में रविवार को रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में इंडी गठबंधन की रैली में कांग्रेस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। मंच पर मौजूद गठबंधन के नेताओं के सामने ही दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट की।

बता दे की इसी को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की झड़प तो कल प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से भी महागठबंधन में ये झड़प लगातार होती रही है। कांग्रेस और आरजेडी के बीच झड़प का सबसे बढ़िया उदाहरण पहले चरण का चुनाव रहा है। पहले चरण के चुनाव में जिस तरह से बिना घटक दलों से बात किए सीटों का बंटवारा कर दिया गया। उम्मीदवारों के बीच सिंबल बांटे गए, यह अपने आप में दर्शाता है कि इस गठबंधन में सबकुछ ठीक तो नहीं है।

Share This Article