लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बड़ा खुलासा सामने आया है। उन्होंने लालू परिवार पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लैंड फॉर जॉब इन लोगों को लाया हुआ मामला था और अब वही जमीन यह लोग इन्हेरीट टैक्स के तौर पर हथियाना चाहते हैं जमीन को और यही कारण है कि यह कानून यह लाना चाह रहे हैं।
उन्होंने लालू यादव के उसे ट्वीट पर कर प्रहार किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी की सरकार आएगी तो बेरोजगार मर जाएगा और संविधान छिन जाएगा उन्होंने कहा कि यह लोग उसी जगह जाकर उसी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं जिसके खिलाफ जेपी ने आंदोलन किया था।
अनंत सिंह को पेरोल मिलने पर उन्होंने कहा कि इनको जानकारी नहीं है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ न्यायपालिका पर सवाल उठाने सीधा मतलब है कि अगर वह पेरोल पर सवाल उठा रहे हैं तो न्यायपालिका पर सवाल उठा रहे हैं।