बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहटा-सरमेरा पथ एवं रिंग रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सीएम के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं विभाग के आलाधिकारी भी भी मौजूद रहें। बता दें रिंग रोड मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है जानकारी के मुताबिक रिंग रोड का प्रस्ताव 2014 के मास्टर प्लान में लाया गया था. जिसकी स्वीकृति लंबी प्रक्रिया के बाद मिली थी।
बताया जा रहा है कि पटना रिंग रोड के 1 फेज के टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य जुलाई में शुरू हुआ है. पटना रिंग रोड में कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर छह लेन का सड़क का निर्माण होगा और इस पर 823 करोड की लागत आएगी. 24 महीने में इसका निर्माण कर देना है.
वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी का भी दौरा कर सबलपुर स्थित कच्ची दरगाह पहुँचे। जहां उन्होंने गंगा नदी पर बन रहे बिददुपुर सिक्स लेन के कार्य निरीक्षण किया मुख्यमंत्री किसी भी हालत में जनता को खुश करने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ रहे. इसी को लेकर आज सीएम ने 6 लेन के कार्य का निरिक्षण किया। बता दें सिक्सलेन की लंबाई 20 किलोमीटर है. जिसकी लागत लगभग 5000 करोड़ है। इस पूल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है जो कि 2021 के दिसंबर महीने में पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि निरीक्ष के दौरान मुख्यमंत्री ने पूल निर्माण से जुड़े अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए है।।