NEWSPR DESK- PATNA- बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहा है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले का खुलासा करती तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देते हैं। वहीं ताजा मामला पटना का है। जहां दिनदहाड़े ठगी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ठगों ने नकली पुलिस बनकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। घटना विद्यापति मार्ग की बताई जा रही है। आरोपियों ने नकली पुलिस बनकर पीड़ित आचार्य को झांसा में लेकर लाखों की ठगी कर ली है। पीड़ित वेद विद्यालय के आचार्य को शातिर ने अपना निशान बनाया है। जानकारी अनुसार बाइक सवार शातिर ठगों ने चुनावी माहौल में जांच का हवाला देकर पीड़ित के सोने की चेन, सोने का ब्रेसलेट और सोने की अंगूठी लेकर हुए चंपत हो गए।
मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विद्यापति मार्ग का है। मालूम हो कि, 1 जून को पटना में मतदान होना है। जिसको लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाया है। पीड़ित थाना पहुंच मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। लगभग 35 ग्राम सोने के आभूषणों लेकर ठग फरार हो गए हैं।
वहीं सूत्रों की मानें तो रानी गैंग के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं शातिरों की तस्वीर भी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपियों की तलाशी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।