चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में नियुक्त किए नए गृह सचिव, प्रत्यय अमृत बने बिहार के नए गृह सचिव

Patna Desk

 

NEWSPR DESK नई दिल्लीः- चुनाव आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिव और पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के बाद आज नए नामोंपर मुहर लगा दी है।

चुनाव आयोग ने बिहार में प्रत्यय अमृत, गुजरात में एके राकेश, उत्तर प्रदेश में दीपक कुमार, हिमाचल प्रदेश में ओंकार, झारखंड में वंदना डाडेल और उत्तराखंड में दिलीप जावलकर के नाम पर मोहर लगाई है। यह अब इन राज्यों के नए गृह सचिव होंगे।सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का डीजीपी चुना है। राज्य सरकार से विवेक सहाय का नाम दिया गया था, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया। सहाय को इससे पहले 2021 में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया गया था। बिहार के काबिल नौकरशाहों में से एक प्रत्यय अमृत को राज्य का गृह सचिव बनाया गया है। प्रत्यय अमृत की पहचान एक ईमानदार, वफादार और होनहार आईएएस के रूप में होती है। उन्होंने पुल निगम और बिजली बोर्ड जैसी संस्थाओं को लाभकारी बनाने का असंभव सा काम किया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री उन्हें पुरस्कृत भी कर चुके हैं।

Share This Article