चोरी के सामान के साथ दो अपराधी धराये, FLIPKART का डिलीवरी ब्वॉय बनकर करता था चोरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बड़ी खंजरपुर रोड स्थित अभिनव इनक्लेव अपार्टमेंट के कैंपस से फ्लीपकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय द्वारा डिलिवरी देने के लिए फ्लैट के अंदर प्रवेश करने के बाद अज्ञात अपराधियों ने सिपमेट की सामग्री से भरा चोरी कर भागने का प्रयास किया। इस आरोप में कोतवाल बरारी थाना में केस दर्ज किया गया है।

मामले का खुलासा करने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर भागलपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं विभिन्न जगहो स्पर्श सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज में घटना किये जाने का फुटेज पाया गया। फुटेज के आधार पर तथा विश्वसनीय गुप्त सूत्रों से घटना कारित करने वाले अपराधियों की पहचान करते हुए छापामारी में अभियुक्त सौरभ कुमार को विनय कुमार मिश्रा के घर से पकड़ा गया।

छापेमारी में एक आई ० फोन मोबाईल , एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल ग्लेमर लाल रंग का का बरामद किया गया। इसके निशानदेही पर कुमार आशुतोष मिश्रा के घर पर छापामारी कर एक आईफोन एवं रेडमी का मोबाईल बरामद किया गया। सौरभ कुमार 2019 में फिलिपकार्ट कंपनी मैं डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते थे , जिन्हें उस समय चोरी करने के कारण ही निकाला गया था।

इनके बयान अनुसार इन्हें पता था कि त्योहार के समय भारी मात्रा में महंगा मोबाईल एवं सामान ऑनलाईन ग्राहकों द्वारा मंगाया जाता है। दोनों को गिरफ्तार कर और भी लोगों की संलिप्तता के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है, यह जानकारी भागलपुर एसपी शुभम आर्य ने दी।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article