चोरी के सामान के साथ पुरुषोत्तम हत्याकांड का अभियुक्त समेत चार गिरफ्तार, टीवी, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान बरामद।

Patna Desk

पटना पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग- अलग जगहों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में चर्चित व्यवसायी पुरुषोत्तम हत्याकांड का अभियुक्त विशाल उर्फ लंगरी भी शामिल है. इसके अलावा रंजीत कुमार, रवि कुमार और सुमित कुमार शामिल है. चोरी के सामान में लैपटॉप, टीवी समेत अन्य कीमती सामान शामिल है. 23 मार्च को एमआइजी सेक्टर के मकान में चोरी हो गयी थी. सीसीटीवी के बाद इन सभी की पहचान हुई, जिसके बाद गिरफ्तारी की गयी.

लूट की तैयारी में जुटे थे सभी अपराधी

केस के अनुसंधानकर्ता अनिल कुमार ने बताया कि चोरी के बाद में जब सीसीटीवी को खंगाला गया तो उसमें तीन चोरों की पहचान हुई. छापेमारी के दौरान एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद अपने गैंग के सारे सदस्यों के बारे में जानकारी दी. निशानदेही पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपितों में रंजीत कुमार दुकानदार है. पूछताछ में पता चला कि ये सभी एक लूट की योजना बना रहे थे.

दरअसल गांधी मैदान थाना क्षेत्र फ्रेजर रोड के पास 2019 में एक व्यवसायी पुरुषोत्तम कुमार को 40 लाख रुपये लूटने के दौरान गोली मार कर हत्या कर दिया गया था. हत्या के बाद पीरबहोर थाना की पुलिस ने लंगरी को कर्बाइन के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं इससे पहले कदमकुआं थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था.

Share This Article