मुंगेर जिला में एक अनोखा मामला सामने आया है । जहां कोतवाली पुलिस के द्वारा जब एक चोरी की घटना का उद्भेदन किया गया तो पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक विधि विरुद्ध बालक सहित तीन को गिरफ्तार में लिया है । दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र के 04 मार्च 2024 को तोपखाना बाजार स्थित मो फैजल खान के घर का छप्पड़ तोड़ ज्वेलरी समेत अन्य सामानों को चोरी कर ली थी। साथ ही चोरों के द्वारा उसका 9 एटीएम भी चोरी कर लिया गया। और जिसमे से कई एटीएम से पैसों की भी निकासी कर ली गई थी । जिसको ले पुलिस लगातार चोर की तलाश में थी। वहीं तकनीकी अनुसंधान , और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला की । तोपखाना बाजार स्थित ही धनंजय कुमार और अंकित कुमार के साथ एक नाबालिग इस चोरी की कांड में शामिल है । जिसके बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा विशेष टीम बना के उन सभी के यहां छापेमारी किया । जहां से पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से चोरी के 9 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया । पर पुलिस उस समय अचंभित हुआ कि इन चोरों के द्वारा चोरी के दौरान विशेष रूप से एटीएम कार्डों की भी चोरी की जाती रही है। और उसके बाद उस एटीएम से पैसा निकाला लिए जा रहा था। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया की पुलिस अब अनुसंधान कर रही है की इस गिरोह का तार कहां तक जुड़ा है । अब पुलिस ये भी जांच कर रही है एक चोरी के सभी एटीएम एक ही आदमी मो फैजल खान के पर कैसे है । और क्या वादी ही इन एटीएम का उपयोग कहीं किसी गलत कार्य में तो नहीं कर रहा है ।