छठी मैया से संतान प्राप्ति के लिए मांगे हुए एक ही गांव के छट्ठू नाम के कई युवक

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर कमिश्नरी के बल्लीकित्ता गांव में छठपर्व पर इस बार एक अलग ही नजारा दिखा। छठ घाट पर एक दो नहीं बल्कि 5 से ज्यादा वैसे युवक मिले, जिसका नाम छट्ठू था.

पूछने पर बताया कि छठी मैया से मेरे माता पिता ने संतान प्राप्ति के रूप में मांगा था। इसलिए नाम छट्ठू रखा गया है। बल्लीकिता गांव के ही समाजसेवी आशा देवी कहती हैं कि ये रिवाज तो सदियों पुरानी है।

मौके पर छोटन ठाकुर जी मिले जो इस बार 4 बच्चों का मुंडन किया था। बताते हैं कि जिस बच्चे का जन्म छठी मैया की कृपा से हुआ, उसका मुंडन छठ घाट पर अनिवार्य होता है।

Share This Article