छठ पर्व के एक दिन पूर्व छठव्रती पहुंची गंगा घाट।

Patna Desk

मुंगेर छठ पर्व के एक दिन पूर्व छठव्रती गंगा घाट पहुंच गंगा स्नान करने के बाद ले जा रहे अपने साथ गंगा जल ।

दरअसल कल 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू हो जाता है उत्तर भारतीयों का सबसे बड़ा महापर्व छठ की शुरुआत हो जायेगी। उससे एक दिन पूर्व ही छठवर्ती और उसके परिजन मुंगेर के कष्टहरनी गंगा घाट , बबुआ गंगा घाट और सौझी गंगा घाट पर हजारों की संख्या में छठवर्ती पहुंच गंगा स्नान कर पूजा करने के बाद अपने साथ गंगा जल ले के घरों को जाने में लगे हुए है । यही गंगा जल से छठ के सभी प्रसादों को बनने और अन्य कामों में उपयोग लाया जाएगा। छठवर्ती यशोधा; देवी ने बताया की कल से कद्दू भात के साथ छठ की शुरुआत हो जायेगी इस करना आज ही सभी गंगा स्नान कर गंगा जल अपने साथ घरों को ले जा रही है।

Share This Article