छठ महापर्व के आज दूसरे दिन न्यूज़पीआर की सीईओ और सीएमडी के घर पर किया गया खरना पूजा। खरना पूजा में एक और जहां बहुत ही शुद्धता के साथ व्रतिया द्वारा प्रसाद तैयार किया गया वही इसे भगवान सूर्य को अर्पित किया गया ,जिसके बाद व्रती ने इसका सेवन किया और अब आज से 36 घण्टा का निर्जला व्रत रहेगा।
आज लोक आस्था के महापर्व छठ का दुसरा दिन है और सभी व्रती खरना का प्रसाद बनाने की तैयारीयों में जुटी रही। मिट्टी के चुल्हे पर आम की लकड़ी की आग से पीतल के पात्र में गुड़ और दुध से मिश्रित खीर प्रसाद के रूप मे बनता है । इसी प्रसाद को ग्रहण कर व्रती तीन दिनो का निर्जला उपवास रखेगी ।