छपरा समेत अब इन पांच स्टेशन पर मिलेगी ये सुविधा, यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत….

Patna Desk

NEWSPR DESK- छपरा समेत बिहार के पांच स्टेशनों के अलावे भारतीय रेल के और 61 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र के स्टाल खोले जाएंगे। इनमें बिहार के पांच स्टेशन में आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, छपरा एवं भागलपुर का नाम शामिल है।

आम लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाने के लिए कदम

रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और आम लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाने, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण दवाइयां और उपभोग की वस्तुएं (जन औषधि उत्पाद) उपलब्ध कराने, भारत सरकार के मिशन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र खोलेगी।

एक नीति के अनुरूप 12 मार्च 24 से भारतीय रेलवे में 50 स्थानों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केंद्र ने सफलतापूर्वक कार्य करना शुरू कर दिया है। इन 50 केन्द्रों में पूर्व मध्य रेल में पटना जं, दरभंगा एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर प्रधानमंत्री भारतीय औषधी केंद्र कार्य कर रहा है। अब 61 स्थानों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केंद्र के स्टाल खुलेंगे। इनमें बिहार के आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, छपरा एवं भागलपुर स्टेशन शामिल है।

Share This Article