छात्रों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सहायक प्रबंधक योजना डीआरसीसी कैमूर ब्रजेंद्र कुमार ने दी जानकारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – कैमूर, जिले के डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक योजना ब्रजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा युवाओं के लिए तीन योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जिसके तहत हाई स्कूल पास करने के बाद उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को सरकार के तरफ से 4 लाख दी जाती है ।ताकि हमारे बिहार कैमूर के छात्र भी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि हमारे बिहार के छात्र भी पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, बीटेक, बीसीए, एमसीए, बी फार्मा, डी फार्मा, नर्सिंग जैसे कोर्स करके अपना भविष्य सवार सके। इसके पीछे बहुत से ऐसे छात्र हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते थे उसे देखते हुए सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट योजना चलाई जा रही है जिससे कि छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और काफी संख्या में बिहार के छात्र इस योजना का लाभ लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत ₹200000 से नीचे की राशि के लिए 60 और ₹200000 से ऊपर की राशि के लिए 84 किस्त में पैसे का भुगतान करना पड़ता है।

जब तक छात्र पढ़ता है किसी भी प्रकार का कोई इंटरेस्ट नहीं लगता है। उसके अलाव 7 साल तक उसे सहूलियत दी जाती है कि वह कहीं न कहीं नौकरी ढूंढ कर अपना भविष्य सवार सके। इसके बाद इस राशि को अपने कमाई से जमा कर सके। वहीं उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह एवं कौशल विकास जैसी योजनाएं भी बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। उन्होंने सभी छात्रों से अपील किया की सभी छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए जिससे कहीं भी जाएंगे तो उन्हें एक सम्मानजनक नौकरी मिलेगी या कोई भी निर्णय लेंगे तो सोच समझ कर लेंगे।

Share This Article