पटना – जंगलराज पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की सोशल मीडिया एक्स पर दिए गए बयान पर अब उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है। पलटवार करते हुए उन्होंने कहा की – जंगलराज के युवराज अपराध पर बोलते हैं नेता प्रतिपक्ष, अच्छा लगता है क्योंकि जिस परिवार ने अपराध के बीज को बोया था बिहार के अंदर हत्या, अपराध,अपहरण, नरसंहार, बलात्कार का उद्योग चलाया था कम से कम उसके विरुद्ध ट्विट करने की हिम्मत तो आपने जुटाई है।
हिम्मत है अपने दल से अपराधियों को बाहर करने का? कसम खाएंगे कि हम अपराधियों, बलात्कारियों को टिकट नहीं देंगे। लोगों को अपराधमुक्त बिहार चाहिए। नेता प्रतिपक्ष खुलकर अपने दायित्व का निर्वहन कीजिए। जब आप किसी भी अपराधी को संरक्षित नहीं करेंगे, जिस प्रकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आपका मुंह नहीं खुलता है, एकबार भी नहीं बोलते। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आपके पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर विकास विभाग सहित कई विभाग आपके जिम्मे था, कितने के ऊपर आपके द्वारा कार्रवाई हुआ। कितने लोगों को भ्रष्टाचार पर आपने सजा दी? उसकी जांच कराए आप बता सकते हैं ? करनी-कथनी एक कीजिए, लोगों को ट्विट करके बर्गलाने का नेता प्रतिपक्ष का धर्म नहीं है। जनता के बीच जाईये और सच को जानिये। उनके संघर्ष में खड़ा रहकर अपनी जिम्मेदारी को निभाइये।