जंगली जानवारों का आतंक, जंगल के पास टहलने गए 21 साल के युवक पर जंगली जानवर ने किया अटैक, मौत क बाद बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर कैमूर से है। जहां जंगली जानवर के हमले से भगवानपुर थाना क्षेत्र के खडिहां गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई। पुरे मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि खडिहां गांव निवासी झूरी सिंह का पुत्र सुबह सुबह टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। तभी जंगली जानवर ने उस पर अटैक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

उसके सिर और चेहरे के साथ-साथ उसके छाती पर गंभीर चोटें की निशान देखी गई हैं। घायल युवक का स्थानीय अस्पतालों में प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। इधर ग्रामीणों के बताएं मुताबिक युवक की मौत खूंखार भैंसें के प्रहार से हुई है।

जिसे कई प्रत्यक्षदर्शियों ने हर संभव बचाने की कोशिश की। मगर तब तक भैंसें ने उक्त युवक को उठापटक करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी मौत बेहतर उपचार हेतु वाराणसी ले जाने के क्रम में हो गई। प्रभारी थानेदार सुजीत कुमार ने बताया कि मृतक के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

कैमूर भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article