जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़,नक्सलीयों से लोहा लेते भोजपुर का लाल शहीद।

Patna Desk

 

 

बड़ी खबर बिहार के आरा से आ रही है जहा झारखंड के तुम्बा जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भोजपुर के लाल एसटीएफ के हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गए है। शहीद हुए जवान गौतम कुमार भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में झारखंड के जगुआर (एसटीएफ) में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। शहीद हुए जवान गौतम के पिता स्व. ज्वाला पासवान भी झारखंड पुलिस में कार्यरत थे, लेकिन बीमारी के कारण वर्ष 2013 में उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद गौतम की नौकरी अनुकंपा के आधार पर सिपाही के पद पर वर्ष 2015 में हुई थी। नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हवलदार गौतम की अभी शादी नहीं हुई थी। हालांकि, रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही थी। सोमवार की रात सुरक्षा बल के जवान तुम्बा जंगल में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिसमे दरोगा सहित हवलदार गौतम कुमार शहीद हो गए। शहीद हवलदार गौतम का शव गांव पहुंचते ही गौतम जिंदाबाद के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा।

Share This Article