भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में स्थित आधार केंद्र के संचालक के मनमानी से क्षेत्र के जनता काफी परेशान है। पिछले करीब एक सप्ताह से आधार केंद्र में ताला लगा हुआ है। जबकि प्रतिदिन दर्जनों लोग तथा छोटे-छोटे स्कूली छात्र/छात्रा अपना फिंगरप्रिंट बदलवाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते हैं। लोगों का कहना है कि हम लोग पिछले कई दिनों से 10 बजे आधार सेंटर पहुंच जाते हैं परंतु शाम तक आधार सेंटर खुलता ही नहीं है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि आधार केंद्र में फिंगर बदलने के लिए100 रुपए का राशिद दिया जाता है और 150 रुपया लेता है। जिसके पास 100 रुपया ही रहता है तो उसे वापस लौटा दिया जाता है कहता है डेढ़ सौ से काम में काम होगा ही नहीं। वहीं कुछ स्कूली छात्रों ने बताया कि हम लोग विद्यालय से अनुपस्थित होकर आधार कार्ड का कार्य करने आते हैं। आधार केंद्र खुला नहीं रहने के कारण बिना आधार कार्ड का कार्य कराए हैं वापस जाना पड़ता है।