NEWSPR DESK- मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर के एक जिला न्यायाधीश साइबर फ्रॉड के शिकार बन गए। दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर उनसे 50,000 रुपये ठग लिए। धोखेबाज ने पैसे मांगने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश की तस्वीर को व्हाट्सएप डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) के रूप में इस्तेमाल किया।
दरअसल, शनिवार को अधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायलय के रजिस्ट्रार ने एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, जिला न्यायाधीश को शुक्रवार को एक फोन नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश मिला। जिस अकाउंट से मैसेज आया, उसकी डीपी पर बॉम्बे हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश की तस्वीर लगी थी। जिनकी तस्वीर लगी थी उन्हें न्यायधाश जानते थे।